-
MDSU BSTC 2016 College Allotment: महर्षी दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर ने BSTC के लिए पहले चरण के कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी है। अलॉटमेंट लिस्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bstcmdsu2016.com पर घोषित की गई हैं। बेसिक स्कूल टीचर कोर्स प्री-एग्जाम (BSTC Pre-Exam) मई 2016 में आयोजित हुए थे। एग्जाम में 4.78 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून 2016 से शुरू हुआ था।
-
MDSU BSTC 2016 College Allotment: पहले चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून से 22 जून के बीच चला था। सभी उम्मीदवारों के अपने मनपसंद का कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया गया था। यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवार के एग्जाम में हासिल अंकों, मेरिट और कैटेगरी के हिसाब से कॉलेज अलॉट किए हैं।
-
MDSU BSTC 2016 College Allotment: ऐसे चेक करें MDSU BSTC College Allotment Results 2016- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bstcmdsu2016.com पर जाएं। होमपेज पर दिए गए लिंक Rajasthan BSTC College Allotment 2016 पर क्लिक करें। लिंक खुलने के बाद अपने कोर्स को चुने। वहां मांगी गई सारी जानकारी डालें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। अलॉटमेंट लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगी। उसको डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

MDSU BSTC 2016 College Allotment: किसी तरह की जानकारी छात्र फोन से भी प्राप्त कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के हेल्पलाइन नंबर 7340610702, 7340610703 पर कॉल की जा सकती हैं। इसके साथ ही बीएसटीसी ऑफिस के नंबर 0145-2787083, 2787084(Fax) पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी तरह की जानकारी मेल के जरिए भी ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें bstcexam2016@gmail.com मेल करना होगा। 
MDSU BSTC 2016 College Allotment: यूनिवर्सिटी ने Basic School Training Course (BSTC) एग्जाम मई 2016 को आयोजित करवाए थे और नतीजे 3 जून 2016 को आए थे। लाखों उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था। एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों ने 6 जून से 20 जून तक चलने वाले काउंसलिंग सेशन में हिस्सा लिया था। इसके बाद उम्मीदवार कॉलेज अलॉटमेंट का इतंजार कर रहे थे। अब उन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। -
MDSU BSTC 2016 College Allotment: महर्षी दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी राजस्थान के अजमेर में है। इसकी स्थापना साल 1987 में हुई थी और इसका नाम दार्शनिक महर्षी दयानंद सरस्वती के नाम पर रखा गया था। इसमें 24 तरह के डिपार्टमेंट हैं, जिनमें इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थव्यवस्था, वनस्पति विज्ञान, माइक्रोबायलॉजी, कंप्यूटर एप्लिकेशन, पोपुलेशन स्टडीज और मैनेजमेंट जैसे कोर्स महत्वपूर्ण हैं।