-
Maharashtra Board SSC Results 2016: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एंड हायर सैकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने छात्रों को नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी है। बोर्ड ने इन अफवाहों को नजरअंदाज करने की अपील करते हुए कहा कि अभी तक नतीजों की कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर एक जून को नतीजे आने की बात कही जा रही है। नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जारी किए जाएंगे। (Photo Source: Indian Express/Dilip Kagda)
-
Maharashtra Board SSC Results 2016: बोर्ड ने बताया कि नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने कहा, 'ऐसी झूठी अफवाहों की वजह से छात्र परेशान हो रहे हैं। ऐसी अफवाहों को तुरंत रोका जाना चाहिए।' (Photo Source: Indian Express/Dilip Kagda)
-
Maharashtra Board SSC Results 2016: इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि अगर कोई छात्र पास नहीं होता है तो उसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। वह सप्लिमेंट्री एग्जाम में बैठ सकता है, जिसे पास करके वह अपना एक साल बचा सकता है। (Photo Source: Indian Express/Dilip Kagda)
-
MSBSHSE SSC Result 2016: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) की परीक्षा में 89.56 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। mahresult.nic.in पर देखें रिजल्ट। (Photo Source: Indian Express/Dilip Kagda)
-
Maharashtra Board SSC Results 2016: ऐसे चेक करें नतीजे- 1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जाएं, 2.वेबसाइट पर दिए गए 10th SSC board exam results 2016 लिंक पर क्लिक करें (Photo Source: Indian Express/Dilip Kagda)
-
Maharashtra Board SSC Results 2016: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। (Photo Source: Indian Express/Dilip Kagda)
-
Maharashtra Board SSC Results 2016: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।
-
Maharashtra Board SSC Results 2016: इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। (Photo Source: AP)