-
Maharashtra B.Ed, M.Ed CET Result 2016: डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन महाराष्ट्र 30 जून को B.Ed And M.Ed CET के नतीजे घोषित करेगा। इसके लिए एग्जाम 12 जून को करवाया गया था। काफी संख्या में उम्मीदवारों ने बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया था और इसके एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लिया था। एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अपने परिणामों का इंतजार कर रहे थे।
-
Maharashtra B.Ed, M.Ed CET Result 2016: डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन, महाराष्ट्र ने गुरुवार (30 जून) को बीएड और एमएड एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे http://www.dhepune.gov.in घोषित करने का फैसला किया है।
-
Maharashtra B.Ed, M.Ed CET Result 2016: ऐसे चेक करें बीएड और एमएड के नतीजे- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dhepune.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CET result of B.Ed. and M.Ed लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर वहां मांगी गई जानकारी डालें। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
-
Maharashtra B.Ed, M.Ed CET Result 2016: डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन महाराष्ट्र, इंजीनियरिंग, मेडिसिन और टीचर कोर्सेस के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करवाता है। इन कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को CET एग्जाम पास करना होता है।