-
रेप के आरोप से घिरे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती ने बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी के साथ शादी कर ली है। रेप के आरोप के बाद भी सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा पर किसी तरह का असर नहीं हुआ और उन्होंने मिमोह से शादी की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक भोजपुरी अभिनेत्री ने मिमोह पर रेप का आरोप लगाते हुए, धोखा और जबरदस्ती अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था। शिकायत में उस एक्ट्रेस ने मिथुन की पत्नी और मिमोह की मां योगिता बाली पर भी आरोप लगाया था। आपको बता दें कि बीते सप्ताह बॉम्बे हाई कोर्ट ने मिमोह और योगिता बाली की दरख्वास्त खारिज कर दी थी जिसके बाद दोनों दिल्ली के रोहिणी कोर्ट पहुंचे थे। जहां से दोनों को अंतरिम जमानत मिल गई है। 'मिमोह को जमानत मिलने के बाद कपल मिथुन के परिवार में 7 जुलाई को एक छोटा से सेलिब्रेशन रखा गया था जहां पर मिमोह और मदालसा ने उसी दिन रजिस्टर्ड मैरिज भी कर ली थी। (All Photos-instagram)
-
हाल ही मिमोह की बहन दिशाना चक्रवर्ती ने शादी की तस्वीर को पोस्ट कर यह जानकारी कनफर्म कर दी है। पहले यह शादी 7 जुलाई को ही होनी थी लेकिन पुलिस केस की वजह से दोनों ने उस दिन रजिस्टर्ड शादी की थी और आज 10 जुलाई को ट्रेडिशनली अंदाज में भी शादी संपन्न हो चुकी है।
-
मिमोह और मदालसा पिछले काफी दिनों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और अब दोनों पति-पत्नी बन गए हैं। दोनों की शादी ऊंची के सफारी पार्क होटल में संपन्न हुई है। जहां पर सिर्फ मिमोह और मदालता के कुछ करीबी ही शामिल हुए।
-
मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। वह कोरियोग्राफर गणेशाचार्य की एंजल में भी आ चुकी हैं।
-
मदालसा की मां शीला शर्मा भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वह बीआऱ चोपड़ा के टीवी सो महाभारत में देवकी के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
-
अपनी मां शीला शर्मा और पिता सुभाष शर्मा के साथ मदालसा।
-
मिमोह ने दिल साला सनकी, एंजल, सम्राट एंड को, पैसा हो पैसा जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह आखिरी बार 2015 में आई इश्केदारियां और 2916 में हॉन्डेंड में दिखाई दिए थे।
-
26 साल की मदालसा का निक नेम मिठ्ठी है। मदालसा एक्टिंग के अलावा डांसिग और सिंगिंग में भी माहिर हैं। उन्हें गिराट बजाने का काफी शौक है।
