-
HSC 12th Result 2017 Maharashtra: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) 12वीं परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की इंतजार खत्म करने जा रहा है। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
-
HSC 12th Result 2017 Maharashtra: The Statesman ने एक रिपोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड 25 मई को परिणाम घोषित करेगा। हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसी कोई भी घोषणा अभी तक नहीं की गई है। बोर्ड ने इन खबरों को गलत बताया है। बता दें कि पिछले साल भी बोर्ड ने 25 मई को ही परीक्षा के नतीजे जारी किए थे।
-
HSC 12th Result 2017 Maharashtra: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी स्थित नौ डिविजनल केंद्रो पर कराई थी। करीब 17 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।
-
HSC 12th Result 2017 Maharashtra: रिजल्ट आने के बाद पास होने वाले उम्मीदवार मेडिकल या इंजीनियरिंह समेत नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम में एप्लाई कर पाएंगे और विद्यार्थियों को कॉलेज- विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
-
HSC 12th Result 2017 Maharashtra: MSBSHSE की स्थापना 1996 में महाराष्ट्र राज्य सरकार के अधीनस्थ हुई थी। इस बोर्ड के तहत कई प्राइवेट और सरकारी स्कूल मान्यता प्राप्त हैं। बोर्ड का हेडक्वार्टर पुणे में स्थित है। यह बोर्ड प्रत्येक वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है।
-
HSC 12th Result 2017 Maharashtra: कैसे देखें रिजल्ट- रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।