-
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) क्रिकेट के मैदान पर दिखे। शिवराज सिंह चौहान भोपाल के ग्रेसेस रिजॉर्ट में भाजपा विधायकों संग क्रिकेट के मजे लेते नजर आए। शिवराज सिंह चौहान ने क्रिकेट खेलने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं।
-
शिवराज सिंह चौहान जब अपने साथी विधायकों के साथ क्रिकेट खेलने उतरे तो पहले उन्होंने गेंदबाजी चुनी। वह अपनी मारक गेंदबाजी से साथी विधायकों को चौंकाते रहे।
-
गेंदबाजी के बाद शिवराज बल्लेबाजी भी करने उतरे। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने विधायक बीडी शर्मा की गेंद पर लंबा शॉट लगाया।
-
शिवराज से पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी युवाओं संग क्रिकेट खेलते दिखे थे।
-
अखिलेश यादव ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी जिसमें वह लंबा शॉट मारते दिख रहे हैं।
-
पहले भी तमाम राजनेता बल्ला थामे नजर आ चुके हैं। इसमें पीएम मोदी का नाम भी शुमार है।
-
गृहमंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में बैटिंग करते नजर आए थे।
-
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव भी क्रिकेट की पिच पर उतर चुके हैं। लालू यादव की यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
-
कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी क्रिकेट के दीवाने हैं। वह कई मौकों पर स्टेडियम में मैच देखते दिखे हैं। वह खुद भी क्रिकेट खेलते नजर आ चुके हैं।
-
बीजेपी सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर क्रिकेटर रह चुके हैं। वह रणजी भी खेल चुके हैं।
-
लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी क्रिकेटर रह चुके हैं। वह दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल भी खेल चुके हैं।
-
जम्म कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला भी अपने प्रदेश के लोगों के साथ क्रिकेट खेलते देखे गए थे।