-
Talk of Madhuri Dixit's first date : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की शादी को 21 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी माधुरी अपनी पहली डेट याद कर सिहर जाती हैं। माधुरी की पहली डेट अमेरिका के लॉस एंजेलेस में थी। वह अपने होने वाले पति के साथ माउंटेन पर गईं थी और यहीं पर माधुरी एक हादसे का शिकार होते-होते बची थीं। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।(Photo: Social Media)

माधुरी दीक्षित के भाई अजीत दीक्षित अमेरिका में रहते हैं और डॉक्टर नेने उनके दोस्त हैं। माधुरी की मुलाकात अजीत ने ही श्रीराम से कराई थी और धीरे-धीरे इनके बीच प्यार हो गया था। (Photo: Social Media) -
श्रीराम नेने पहले ये बात नहीं जानते थे कि माधुरी इंडिया में एक फेमस एक्ट्रेस हैं। हालांकि, बाद में बातों ही बातों में ये बात उन्हें पता चल गई थी।(Photo: Social Media)
-
माधुरी और श्रीराम पहली बार डेट पर गए थे। माधुरी ने सिमि ग्रेवाल के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली ही डेट पर श्रीराम उन्हें माउंटेन बाइकिंग के लिए ऑफर किए थे। (Photo: Social Media)
-
माधुरी ने पहले कभी माउंटेन बाइकिंग नहीं की थी, लेकिन श्रीराम के कहने पर वह बाइकिंग के लिए निकल गईं। जब वह बाइक लेकर नीचे ढलान पर आने लगीं तो वह खुद को संभाल नहीं पा रही थीं।(Photo: Social Media)
-
माधुरी ने बताया था कि वह बेहद घबरा गईं थी और बाइक तेजी से नीचे आने लगी थी। उनके पति पीछे से उन्हें देखकर माजरा समझ गए और वह तेजी से आकर उन्हें संभाल लिए।(Photo: Social Media)
-
माधुरी ने बताया कि यह सब देखकर श्रीराम ने उनसे पूछा था कि क्या वे पहली बार बाइकिंग कर रही हैं। तब उन्होंने सच्चाई बता दी। श्रीराम ने उन्हें का कि तुम सच में बहुत बहादुर हो, हालांकि लंबे समय तक माधुरी खुद को सामान्य नहीं कर सकीं थीं। (Photo: Social Media)