-
Madhuri Dixit Sanjay Dutt Relationship: माधुरी दीक्षित और संजय दत्त दोनों ही बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। साथ में भी दोनों एक्टर्स ने कई लाजवाब फिल्में की हैं। पर्दे पर इश्क फरमाने वाले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित रियल लाइफ में भी काफी क्लोज थे। संजय दत्त से माधुरी की नजदीकी पर एक्टर की पूर्व पत्नी रिचा शर्मा ने कई आरोप लगाए थे।
-
माधुरी और संजय दत्त ने साजन, थानेदार और खलनायक जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया। पर्दे पर दोनों की जोड़ी खूब सराही जाती थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/madhuri-dixit-anil-kapoor-relationship-this-is-why-shahrukh-khan-actress-never-did-movies-with-dharmendra-friend-and-jaya-bachchan-husband-amitabh-bachchan/1675403/">माधुरी दीक्षित ने अमिताभ बच्चन के साथ कभी नहीं किया काम, क्या अनिल कपूर थे वजह?</a> )
-
रियल लाइफ में भी दोनों रिलेशनशिप में थे। खलनायक फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने तो ये भी ऐलान कर दिया था कि फिल्म की रिलीज के बाद संजय और माधुरी शादी कर लेगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
-
1993 बॉम्ब ब्लास्ट केस से जुड़े एक मामले में संजय दत्त जेल पहुंचे तो माधुरी संग उनके रिश्ते भी टूट गए। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-madhuri-dixit-slammed-her-phone-on-hearing-sanjay-dutt-voice/1669649/">संजय दत्त की आवाज सुनते ही माधुरी दीक्षित को आ गया था गुस्सा, पटक दिया था अपना फोन</a> )
-
संजय दत्त की पूर्व पत्नी रिचा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी दीक्षित ने जिस तरह से संजय दत्त को धोखा दिया उसने उन्हें अंदर तक तोड़ कर रख दिया।
-
रिचा शर्मा की बहन ने भी सिनेब्लिट्ज को दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी दीक्षित इतनी अमानवीय कैसे हो सकती हैं। उन्हें पता था कि संजय दत्त के रिचा शर्मा के साथ काफी नाजुक संबंध चल रहे हैं उसके बाद भी उसने ऐसा क्यों किया।
-
बता दें कि भले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें खूब मीडिया में छपीं लेकिन कभी ना तो माधुरी और ना ही संजय दत्त ने इसे कभी स्वीकारा। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-madhuri-dixit-rift-when-dharmendra-actress-cheated-bjp-leader-for-anil-kapoor/1677874/">माधुरी दीक्षित की उस हरकत से सालों तक खफा रहे मिथुन, अनिल कपूर के लिए दिया था धोखा</a> )
-
संजय दत्त ने तो एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी के साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती थी इसीलिए लोगों को लगता था कि मैं उससे प्यार करता हूं। अगर लोग रवीना टंडन के साथ मेरी दोस्ती देखेंगे तो उसके लिए भी ऐसे ही कहेंगे।
