-
बॉलीवुड सेलेब्स के कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा, अमित जानी जैसे तमाम डिजाइनर्स के बारे में उनके फैंस जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सत्ता संभाल रहे नेताओं के कपड़े कौन डिजाइन करता है। बता दें कि देश के नेता भी बी-टाउन सेलेब्स की तरह अपने लिए कपड़ों को डिजाइन करवाते हैं। इन नेताओं के कपड़े मनीष मल्होत्रा, रितू जैसे डिज़ाइनर नहीं बल्कि मुंबई के रहने वाले एक टेलर तैयार करते हैं, जिनका नाम माधव अगस्ती है। साल 2017 में रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण की थी, तब उन्होंने माधव अगस्ती के द्वारा डिजाइन किया हुआ सूट पहना था। इतनी पहचान बनाने के लिए अगस्ती ने बेहद मेहनत की है। 40 साल पहले जब अगस्ती मुंबई आए थे, तब उनके पास जेब में कुछ नहीं था। उन्होंने तमाम रातें मुंबई के फुटपाथ पर बिताई हैं। जानिए वो कैसे बने एक साधारण टेलर से डिजाइनर। (All Pics- facebook)

एक इंटरव्यू के दौरान अगस्ती ने बताया था कि जब मैंने राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रामनाथ कोविंद को मेरे तैयार किए गए सूट में शपथ लेते हुए देखा तो मैंने खुद को बहुत ही खुशनसीब महसूस किया। 67 वर्षीय अगस्ती ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत आश्चर्य की बात थी कि देश के राष्ट्रपति का सूट तैयार करने की जिम्मेदारी मुझे दी गई थी। एक वरिष्ठ नेता के द्वारा राष्ट्रपति कोविंद का अगस्ती से संपर्क हुआ था। अगस्ती ने कोविंद का 17 जुलाई को माप लिया था। इसके बाद उन्होंने ट्रायल के लिए 19 जुलाई को कोविंद को सूट भेजा था और शपथ समारोह से दो दिन पहले 23 जुलाई को उन्होंने सूट की डिलिवरी कर दी थी। 
कोविंद से पहले अगस्ती ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी सूट तैयार किया था। अगस्ती ने कहा कि सबसे पहले मैंने 2005 में मुखर्जी के लिए कपड़े तैयार किए थे और तब से ही मैं राजनेताओं के कपड़े सिल रहा हूं। अगस्ती जब नागपुर के स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, तब से ही वे कपड़े सीने का काम कर रहे हैं। वे 1973 में नागपुर से मुंबई शिफ्ट हुए थे, तब वे 23 साल के थे। -
मुंबई में अगस्ती कई दिन तक फुटपाथ पर सोए। अपनी मेहनत और लगन से अगस्ती ने शिवाजी पार्क में एक दुकान खोल ली थी। अगस्ती ने बताया कि उनके सबसे पहले वीआईपी कस्टमर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जवाहरलाल दर्डा थे।
-
इसके बाद अगस्ती के सिले कपड़े चर्चित होने लगे और उनके पास नेताओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया। उनके बनाए हुए परिधान कोविंद और प्रणब मुखर्जी के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे, एनकेवी साल्वे, फारुख अब्दुल्ला, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे, बिहार सीएम नीतीश कुमार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, शाहहनवाज हुसैन ने पहने हैं।
-
जाने माने कनाडियन जर्नलिस्ट, राइटर, ब्रॉडकास्टर तारिक फतह भी माधव अगस्ती से अपनी ड्रेस सिलवा चुके हैं।