-
Lucky Ali: लकी अली का असली नाम मकसूद अली है। लकी अली 90 के दशक के एक बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर रहे हैं। लकी अली दिग्गज अभिनेता महमूद के बेटे हैं। 62 साल के हो चुके लकी अली ने अपने जीवन में 3 बार निकाह किया। तीन शादिय़ों के बाद भी लकी अली उम्र के इस पड़ाव पर अकेले हैं।
-
लकी अली ने पहली शादी मेघन जेन मकक्लियरी से की थी। मेघन ने लकी के एल्बम 'सुनो' में काम किया था। मेघन और लकी के दो बच्चे भी हुए। लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।
-
मेघन से तलाक के बाद लकी अली ने दूसरी शादी इनाया से की। इनाया और लकी के भी दो बच्चे हुए। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में लकी अली ने बताया था कि उनके पिता महमूद ने इनाया से कहा था कि देखना ये तीसरी शादी भी करेगा।
लकी अली ने तीसरी शादी ब्रिटिश की ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ से की। दोनों का एक बेटा है। बेटे का नाम डैनी मकसूद अली है। साल 2017 में लकी और केट का भी तलाक हो गया। -
केट लकी अली से 25 साल छोटी थीं।
-
तलाक के बाद अब लकी अली अकेले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी सारी पत्नियां जानती थीं कि मैं एक औरत और एक शादी पर टिके रहने वाला आदमी नहीं हूं। बकौल लकी अली ये बाद उन्होंने खुद अपनी पत्नियों को बताई थीं।
उस इंटरव्यू में लकी अली ने ये भी कहा था कि हमारा मजहब हमें रजामंदी से 4 निकाह करने की इजाजत देता है।