-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट ट्रोग्नियू की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। यह कहानी 1993 में फ्रांस के अमिएं शहर से शुरू हुई, जब मैक्रों सिर्फ 15 साल के थे और ब्रिगिट 39 साल की, एक स्कूल टीचर थीं। (Photo Source: @emmanueletbrigittemacron/instagram)
-
दिलचस्प बात यह थी कि ब्रिगिट की बेटी इमैनुएल की ही क्लासमेट थी। ब्रिगिट उस समय तीन बच्चों की मां थीं और पहले से शादीशुदा थीं। (Photo Source: @emmanueletbrigittemacron/instagram)
-
एक दिन स्कूल के ड्रामा ‘The Art of Comedy’ पर चर्चा करते हुए इमैनुएल ने ब्रिगिट से मदद मांगी और दोनों की मुलाकातें बढ़ती गईं। वक्त के साथ दोनों के बीच आकर्षण बढ़ा और एक गहरा रिश्ता बन गया। (Photo Source: @emmanueletbrigittemacron/instagram)
-
स्कैंडल बना यह रिश्ता, परिवार और समाज की नाराजगी
39 साल की महिला टीचर और 15 साल के स्टूडेंट का रिश्ता पूरे स्कूल और परिवार में स्कैंडल बन गया। इमैनुएल के माता-पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। पहले उन्हें लगा कि वह ब्रिगिट की बेटी और अपनी सहपाठी को डेट कर रहे हैं। (Photo Source: @emmanueletbrigittemacron/instagram) -
जब इमैनुएलल के पिता को सच्चाई पता चली तो आश्चर्य से उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने बेटे को ब्रिगिट से दूर करने के लिए पेरिस भेज दिया। लेकिन पेरिस जाने से पहले इमैनुएल ने ब्रिगिट से कहा— “जो भी हो जाए, मैं आपसे शादी करूंगा।” (Express Photo)
-
वादा निभाया, समाज की परवाह नहीं की
समय बीता, ब्रिगिट ने 2006 में अपने पहले पति से तलाक लिया और 2007 में इमैनुएल मैक्रों से शादी कर ली। उस समय इमैनुएल 29 साल के थे और ब्रिगिट 54 की। (Express Photo) -
उन्होंने उसी जगह शादी की, जहां ब्रिगिट ने पहले विवाह किया था। शादी में ब्रिगिट के तीनों बच्चे भी शामिल हुए, जिनकी सहमति से ही ये विवाह हुआ। (Express Photo)
-
पब्लिक ने कैसे किया स्वीकार?
शुरुआत में इस रिश्ते को लेकर खूब आलोचना हुई। उम्र का फासला, टीचर-स्टूडेंट का रिश्ता, और ब्रिगिट की पहले से बनी फैमिली — सबकुछ एक अलग ही बहस का विषय बन गया। (Express Photo) -
लेकिन समय के साथ फ्रांस की जनता ने इस रिश्ते को स्वीकार किया और इमैनुएल मैक्रों को अपना राष्ट्रपति चुना। (AP/PTI Photo)
-
ब्रिगिट न सिर्फ उनकी पत्नी बनीं, बल्कि उनकी राजनीति यात्रा में एक अहम स्ट्रैटेजिस्ट भी साबित हुईं। आज भी वह राष्ट्रपति के प्राइवेट और पब्लिक लाइफ की एक मजबूत सलाहकार हैं। (Express Photo)
-
एक बेमिसाल प्रेम और समर्पण
इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट का रिश्ता यह साबित करता है कि सच्चा प्यार उम्र नहीं देखता। इस कहानी में जहां समाज के नियमों की बेड़ियां थीं, वहीं एक-दूसरे के लिए निष्ठा और समर्पण भी था। (AP Photo) -
आज यह जोड़ी फ्रांस की सबसे फेमस और पावरफुल जोड़ियों में से एक है, जो प्रेरणा देती है कि अगर भावनाएं सच्ची हों, तो दुनिया की कोई भी दीवार उन पर भारी नहीं पड़ती। (Express Photo)
(यह भी पढ़ें: अमेरिका, रूस, फ्रांस समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक दुनिया के इन प्रतिष्ठित अवार्ड से किया जा चुका है सम्मानित)