-
आजकल लोग कहीं जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मैप की मदद से लोग दुनिया की मशहूर जगहों को भी खोजते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि वह जगह कहां है। ऐसे में 2023 में दुनियाभर के लोगों ने गूगल मैप्स पर स्टेडियम को सर्च किया है। चलिए आइए जानते हैं उन स्टेडियमों के बारे में जो इस साल गूगल मैप पर टॉप 7 सर्च में रहे हैं।
-
Spotify Camp Nou, Barcelona, Spain
टॉप 1 पर स्पेन के मशहूर स्टेडियम स्पॉटिफाई कैंप नोउ का नाम है, जिसे इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इस साल जून में इस स्टेडियम का रिनोवेशन शुरू किया गया है।
(Photo Source: @_campnou/instagram) -
Santiago Bernabéu Stadium, Madrid, Spain
दूसरे नंबर पर स्पेन के मैड्रिड का सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम है।
(Photo Source: Real Madrid C.F./Facebook) -
Wembley Stadium, London, United Kingdom
तीसरे नंबर पर लंदन का वेम्बली स्टेडियम सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
(Photo Source: Wembley Stadium connected by EE/Facebook) -
Tokyo Dome, Tokyo, Japan
चौथे नंबर पर जापान के टोक्यो का स्टेडियम टोक्यो डोम का नाम है। इस स्टेडियम में इंटरनेशनल बेसबॉल टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं। इस स्टेडियम को 2023 तक सभी पांच वर्ल्ड बेसबॉल क्लासिक्स की मेजबानी के लिए चुना गया था।
(Photo Source: @tokyodome1988_/instagram) -
San Siro Stadium, Milan, Italy
पांचवे नंबर पर है इटली के मिलान का सैन सिरो स्टेडियम।
(Photo Source: San Siro Stadium/Facebook) -
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, India
इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी। वहीं, ICC वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैचों की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने की थी। इस साल छठे नंबर पर इस स्टेडियम का नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है।
(Photo Source: Narendra Modi Stadium – Ahmedabad/Facebook) -
Madison Square Garden, New York, New York
सातवें नंबर पर न्यूयॉर्क के स्टेडियम मैडिसन स्क्वायर गार्डन का नाम है।
(Photo Source: Madison Square Garden/Facebook)
(यह भी पढ़ें: आम के अचार से धनिया पंजीरी तक, इस साल Google पर सर्च की गई ये Recipe)