-
लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक सादिक खान ने कुछ दिन लंदन के नीसडेन इलाके स्थित मशहूर स्वामीनारायण मंदिर में पूजा की थीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। (Source: Facebook)
-
मंदिर में सादिक ने धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए पूजा अर्चना की। इसके अलावा वे वहां लोगों से बातचीत करते भी नजर आए। (Source: Facebook)
-
एक तस्वीर में पुजारी उनके कलाई में रक्षा सूत्र बांधते नजर आए। (Source: Facebook)
-
तीन मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए सादिक ने लिखा था, 'श्री स्वामीनारायण मंदिर नीसडन में मेरे सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है।'(Source: Facebook)
-
सादिक ने कहा, 'मेयर के तौर पर मैं लंदन के भारतीय समुदाय के लिए खड़ा रहूंगा। मैं लंदन और भारत की दोस्ती को मजबूत करूंगा।'(Source: Facebook)
-
सादिक के पिता पाकिस्तानी थे। वे पेशे से ड्राइवर थे। (Source: Facebook)
-
सादिक ने हाल ही में हुए मेयर चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के प्रत्याशी जैक गोल्डस्मिथ को शिकस्त दी थी। (Source: Facebook)
-
जैक ने अपने चुनाव कैंपेन में कथित तौर पर भारतीय पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने कोई फायदा नहीं हुआ। (Source: Facebook)
-
45 साल के सादिक एक पूर्व मानवाधिकार कार्यकर्ता और लेबर पार्टी के सांसद रह चुके हैं। (Source: Facebook)