-
लंदन के पाकिस्तानी मेयर सादिक खान ने भारतीय मूल के राजेश अग्रवाल को डिप्टी मेयर नियुक्त किया है। (Source: Facebook/Twiiter)

राजेश अग्रवाल इंदौर के रहने वाले हैं। उनका 1977 में इंदौर में हुआ। St. Paul Higher Secondary School से शुरुआती पढ़ाई की। (Source: Facebook/Twiiter) -
उन्होंने इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट से बीबीए किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सादिक ने कुछ दिन चंडीगढ़ में 5000 रुपए प्रति माह की नौकरी भी की।(Source: Facebook/Twiiter)
-
राजेश अग्रवाल मेयर चुनाव के दौरान खान के व्यवसायिक सलाहकार थे। मेयर सादिक खान का मानना है कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने के कारण नौकरियों पर पैदा संकट खत्म करने और लंदन की विकास की रफ्तार देने में अग्रवाल बेहतर शख्स साबित होंगे। (Source: Facebook/Twiiter)

अग्रवाल की लंदन में विदेश मुद्रा कारोबार से जुड़ी कंपनी रेशनलएफएक्स है। वह एक अरबपति हैं। ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म सेंडे भी अग्रवाल की ही कंपनी है। (Source: Facebook/Twiiter) -
अग्रवाल 2001 में ब्रिटेन आए थे। उन्होंने दो लोगों से कंपनी की शुरुआत की और आज वे अरबपति हैं। उनका बिजनेस बर्मिंघम, फ्रांस से लेकर स्पेन तक फैला है। (Source: Facebook/Twiiter)

अग्रवाल ने रेशनल एफएक्स की स्थापना 2005 में की थी। 2012 में अग्रवाल द संडे टाइम्स के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार किए गए। उस वक्त उनकी संपत्ति 90 मिलियन पाउंड थी। (Source: Facebook/Twiiter)