-
इन दिनों देश भर में सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके समर्थकों के बीच 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बढ़-चढ कर खुमार देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस साल होने वाले 17वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सरकार ने निर्वाचन आयोग की सिफारिश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजकर सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरु कर दी है। पहली अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी। गौरतलब है कि 9 फरवरी को चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। देश भर के 543 सांसदों के चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में होगा। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होगा और नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। बता दें कि इसी बीच बड़े बजट की तमाम बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज होने की भी डेट आ चुकी है। ऐसे में चुनाव का असर इन फिल्मों के बॉक्स कलेक्शन पर भी पड़ सकता है। जानिए चुनावी तारीखों के बीच कौन-कौन फिल्में होंगी रिलीज।
अक्षय कुमार की अपमिंग फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म के बिजनेस पर बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ चुनावी माहौल का भी असर पड़ सकता है। -
अक्षय की फिल्म के एक सप्ताह बाद ही 29 मार्च को सलमान खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' रिलीज होगी।
-
29 मार्च को ही विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' भी रिलीज हो रही है। चुनावी माहौल और सिनेमा घरों में केसरी के लगने से भी इन दोनों के बिजनेस पर असर पड़ेगा।
-
मतदान के शुरुआती दिन यानी 11 अप्रैल को आलिया और वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' रिलीज हो रही है। वैसे तो ये जोड़ी हमेशा से पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई है। हालांकि इस बार मतदान के बीच रिलीज हो रही फिल्म पर असर पड़ सकता है।
चुनाव की मतगणना से ठीक 6 दिन पहले 5 अप्रैल को जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉ' रिलीज होगी। इस फिल्म के बॉक्स कलेक्शन पर बड़ा झटका लग सकता है। -
चुनाव के रिजल्ट के एक सप्ताह पहले 17 मई को अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' रिलीज होगी। हालांकि इस दौरान चुनावी माहौल से फिल्म पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
-
10 मई को टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हो रही है। फिल्म के जरिए चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे डेब्यू कर रही हैं। आलिया, सिद्धार्थ और वरुण धवन अभिनीत फिल्म तो सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना यह होगा कि फिल्म की सीक्वेल स्टोरी दर्शकों को कितनी पसंद आती है।
-
3 मई को दिलजीत दोसांझ की अर्जुन पटियाला रिलीज हो रही है। फिल्म में कृति सेनन हैं।