-
Locket Chatterjee BJP: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) अपने पूरे शबाब पर है। इस बार सीधी टक्कर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बताई जा रही है। बीजेपी ने कई मौजूदा सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। इन्हीं में से एक नाम है लॉकेट चटर्जी का। आइए जानें लॉकेट चटर्जी के जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें:
-
लॉकेट चटर्जी साल 2019 में हुगली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत संसद पहुंची थीं।
-
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लॉकेट चटर्जी को चुंचुड़ा सीट से टिकट दिया है।
-
लॉकेट चटर्जी बंगाली सिनेमा का बड़ा नाम रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।
-
लॉकेट का जन्म साल 1973 में हुआ था। उनके पिता दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पुरोहित थे। लॉकेट चटर्जी के दादा भी इसी मंदिर में पुरोहित हुआ करते थे।
-
लॉकेट चटर्जी की मां को डांस का काफी शौक था। वह बैले डांस भी किया करती थीं। जब लॉकेट 8वीं क्लास में थी तब वह अपनी मां के साथ बैले डांस ट्रुप के साथ विदेश भी गई थीं। लॉकेट खुद बहुत अच्छी डांसर हैं।
-
2014 लोकसभा चुनाव से पहले लॉकेट चटर्जी ने पॉलिटिक्स में कदम रखा और ममता बनर्जी की टीएमसी जॉइन कर ली।
-
हालांकि 2015 में लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी ने उन्हें राज्य महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया। फिलहाल वह बंगाल बीजेपी का बड़ा नाम बन चुकी हैं।
-
Photos: PTI And Social media