-
Coronavirus के संक्रमण को देखते हुए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण फिल्मों की शूटिंग भी बंद है। ऐसे में फिल्मस्टार्स को एक मौका मिला है कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें। कंगना रनौत इस मौके का पूरा फायदा उठा रही हैं। वह इन दिनों हिमाचल के मनाली स्थित अपने घर पर ही परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। मनाली वाले घर से कंगना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। ( All Photos: Team Kangana Ranaut)
-
इन तस्वीरों में कंगना अपनी मां से बालों में तेल लगवाती दिख रही हैं। कंगना जो तेल लगवा रही हैं वह खास आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना पहाड़ी तेल है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इन तस्वीरों को शेयर किया है।
-
फोटोज शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा कि कंगना इन दिनों अपने बचपन को दोबारा से जी रही हैं। फैंस को कंगना की ये सादगी काफी भा रही है।
-
कंगना इन दिनों कुछ ना कुछकाम की बातें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/see-inside-photos-of-kangana-ranaut-house-in-himachal-pradesh/1357605/ “>हिमाचल में हैं कंगना रनौत, देखें अंदर से कैसा दिखता है बॉलीवुड की ‘क्वीन’ का घर
-
मनाली वाले घर से वह वीडियो के माध्यम से फैंस को कोरोना से निपटने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं।
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की आखिरी रिलीज हुई फिल्म थी पंगा। पंगा बॉक्सऑफिस पर कुछ खास तो नहीं कर पाई लेकिन कंगना की एक्टिंग को सबने सराहा। आने वाले दिनों में वह दिवंगत नेत्री जय ललिता की बायोपिक थलाइवी में नजर आएंगी।