-

Lockdown: 25 मार्च से ही पूरा देश लॉकडाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से ये लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण जरूरी चीजों की दुकानों के अलावा हर तरह के शॉप बंद पड़े हैं। शराब-सिगरेट की दुकानें भी बंद चल रही हैं। ऐसे में शराब के शौकीनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया में तमाम यूजर्स शराब को मिस कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने तस्वीर पोस्ट कर शराब का शौक रखने वाले यूजर्स की चुटकी ली है। (All Photos: Kamya Punjabi Instagram)
-
दरअसल काम्या पंजाबी ने शराब की ढेर सारी बोतलों के साथ फोटो पोस्ट की है। काम्या की ये फोटो खूब वायरल हो रही है। फैंस कमेंट कर लिख रहे हैं कि इनमें से कुछ बोतलें हम लोगों को दान कर दीजिए।
-
फोटो पोस्ट कर काम्या ने लिखा- अब बताओ कब तक है लॉकडाउन।
-
काम्या ने ये भी लिखा कि ना तो मैं शराब पीती हूं औऱ ना ही इसका प्रचार कर रही हूं..बस ऐसे ही थोड़ी सी मस्ती का मन किया।
-
बता दें कि काम्या पंजाबी टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।
-
हाल ही में काम्या पंजाबी ने अपने दोस्त शलभ डांग के साथ शादी रचाई है।
-
शलभ के साथ काम्या की ये दूसरी शादी है। इससे पहले काम्या का पहले पति के साथ तलाक हो चुका है।