-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा (Nushrat Bharucha) सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया में उनकी सक्रीयता के कारण ही 25 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। नुशरत भी अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। नुशरत का लगभग हर अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आता है। हालांकि कई बार उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। एक बार फिर से उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

दरअसल कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है। नुशरत भरूचा भी इस कारण अपने घर में ही कवॉरन्टाइन पर हैं। -
लॉकडाउन के कारण घर के अंदर से ही नुशरत अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। उन्होंने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह कमरे की खिड़की के पास बैठी हैं।
-
तस्वीरों में वह लॉन्ग शर्ट के साथ शॉट हॉट पैंट्स में दिख रही हैं। तस्वीरों को जिस तरह से खींचा गया है उसमें नुशरत का सिर्फ शर्ट ही दिख रहा है। इसी कारण कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
-
ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि घर में रहते हैं तो पैंट नहीं पहनते हैं क्या। वहीं कुछ ने लिखा कि बिना पैंट वाली फोटो लॉकडाउन में पोस्ट कर आखिर जताना क्या चाहती हो। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि पापा की शर्ट पहन ली हो तो पैंट भी किसी की पहन लेती।
-
हालांकि बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें नुशरत भरूचा का ये स्टाइल पसंद आ रहा है।

(All Photos: Nushrat Bharucha Instagram) <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karisma-kapoor-says-kiss-with-aamir-khan-in-raja-hindustani-was-gruelling-to-shoot/1385783/“>‘आसान नहीं था आमिर संग वह किसिंग सीन’, 24 साल बाद करिश्मा कपूर ने बयां किए तब के हालात