-
बीजेपी के कई ऐसे नेता हैं जो एक समय पार्टी के लिए कट्टर हिंदुत्व का चेहरा थे। ये नेता अपनी भाषण शैली के लिए काफी चर्चित रहे। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में भी इन नेताओं पर मुकदमा चला था। आइए जानें कैसी है इन नेताओं की फैमिली लाइफ।
-
लालकृष्ण आडवाणी ने कमला आडवाणी से शादी की थी। कमला आडवाणी अब इस दुनिया में नहीं है। इस दंपति की दो संतान है। बेटे का नाम जयंत और बेटी का नाम प्रतिभा आडवाणी है। (यह भी पढ़ें: जब जेल में शिवरात्रि का व्रत ना रखकर पछताए थे एल के आडवाणी, जेलर से बोलना पड़ा था झूठ )
-
मुरली मनोहर जोशी अब सक्रिय राजनीति से दूर हैं। उनकी पत्नी का नाम तरला जोशी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री की दो बेटियां हैं। बेटियों के नाम प्रियंवदा और निवेदिता है। (यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी केबिनेट में इन मंत्रियों के हैं 2 से ज्यादा बच्चे, देखें कौन-कौन हैं शामिल )
-
कल्याण सिंह यूपी के सीएम भी रह चुके हैं। कल्याण सिंह की पत्नी का नाम रमावती देवी है। कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह भी राजनीति में हैं। कल्याण सिंह की एक बेटी हैं जिनका नाम प्रभा वर्मा है। (यह भी पढ़ें: आशाराम से राधे मां तक, किसी के 4 तो किसी के 3 बच्चे, जानें इन 5 चर्चित बाबाओं की हैं कितनी संतान )
-
उमा भारती का नाम भी बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शुमार हुआ करता था। उमा भारती के निजी जीवन की बात करें तो वह अविवाहित हैं। (यह भी पढ़ें: BJP में RSS के बड़े चेहरे रहे ये नेता, किसी के 6 तो किसी के 4 बच्चे )
-
विनय कटियार लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। विनय कटियार के एक बेटे हैं। (यह भी पढ़ें: गजेंद्र चौहान से संजय दत्त तक: मुसलमान हैं इन एक्टर्स की पत्नी, जानिए किसके हैं कितने बच्चे )
-
साक्षी महाराज भी बीजेपी के चर्चित सांसद हैं। बाबरी मामले में वह भी नामजद थे। फिलहाल साक्षी महाराज उन्नाव से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने खुद को गृहस्थ जीवन से दूर रखा है। (Photos: Indian Express and PTI)
