-
TNEA Rank List Counselling 2017: अन्ना यूनिवर्सिटी कुछ ही देर में तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन रैंक लिस्ट जारी करने वाली है। ये रैंक यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट tnea.ac.in पर जारी किए जाएंगे। वेबसाइट ठीक से चल नहीं रही, इसलिए अभ्यर्थी थोड़ा संयम से काम लें।
-
TNEA Rank List Counselling 2017: TNEA काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हुए थे और 31 मई को खत्म हुए थे। इस साल एडमिशन के लिए करीब 1.25 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। द हिंदू के अनुसा, इनमें से 573 दिव्यांग जन हैं, 2105 उम्मीदवार स्पोर्ट्स श्रेणी से हैं और 2,027 उम्मीदवार पूर्व सेवारत अधिकारियों के पुत्र-पुत्रियां हैं।
-
TNEA Rank List Counselling 2017: इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले इस बार सिंगल विंडो काउंसिलिंग से किए जाएंगे। काउंसिलिंग 27 जून से शुरू होगी। हम आपको काउंसिलिंग डेट्स से जुड़ी नवीनतम जानकारी देत रहेंगे।
-
TNEA Rank List Counselling 2017: TNEA रैंक लिस्ट चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें: 1) ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट tnea.ac.in ओपन करें। 2: होमपेज पर, TNEA rank list सेक्शन पर क्लिक करें। 3: मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट करें। 4: रैंक लिस्ट देखें। 5: परिणाम का प्रिंट रख लें।
-
TNEA Rank List Counselling 2017: पिछले साल, करीब 1.31 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। अन्ना यूनिवर्सिर्टी में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है। इसलिए जिन्होंने भी आवेदन किए हैं, उनकी योग्यताएं जांचने के बाद ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।