-
CBSE 10th Result 2017: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करने करने के लिए सभी तैयारियां कर ली है। बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद अब 10वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बोर्ड आज दोपहर से पहले परीक्षाओं के नतीजे जारी कर देगा।
-
CBSE 10th Result 2017: बता दें कि इन रिजल्ट का साढ़े 9 लाख से अधिक उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे हैं, जो कि खत्म होने वाला है। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें करीब 82 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे।
-
CBSE 10th Result 2017: बोर्ड की ओर से सभी विषयों में ग्रेड दी जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को सीजीपीए निकालनी होगी और सीजीपीए के आधार पर उम्मीदवारक अपनी परसंटेज भी निकाल सकते हैं।
-
CBSE 10th Result 2017: परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in के साथ साथ अन्य रिजल्ट साइट, एसएमएस, ईमेल के जरिए उम्मीदवार परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आप भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
CBSE 10th Result 2017: वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट निकालने के अलावा एमएसएस के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है, इसके लिए अपना नंबर और रोल नंबर रजिस्टर करना होगा और रिजल्ट आने के बाद रजिस्टर नंबर पर परीक्षा के नतीजे भेज दिए जाएंगे।
-
CBSE 10th Result 2017: गौरतलब है कि बोर्ड ने हाल ही में 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे और हर बार 12वीं के कुछ दिन बाद 10वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाते हैं। बोर्ड ने इस बार मॉडरेशन को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नतीजे जारी किए थे।