-

गुजरात उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर ली है और गुजरात बोर्ड आज कभी भी इस परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। कई राज्यों द्वारा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद आज गुजरात बोर्ड भी विद्यार्थियों का इंतजार खत्म कर देगा।
-
बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित करेगा। बताया जा रहा है कि आज दोपहर तक परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं और रिजल्ट रोल नंबर के आधार पर जारी कर दिए जाएंगे।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले 12वीं विज्ञान के नतीजे जारी किए जाएंगे और उसके बाद कॉमर्स, कला एंव 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए जाएंगे। अगर पिछले साल के आंकड़े देखें तो साइंस विषय में 86.10 फीसदी उम्मीदवार पास होने में सफल रहे थे।
-
इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था और कई परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 1.4 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है।
-
अपने रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपको रोल नंबर या जन्म तारीख आदि जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भरकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
बता दें कि गुजरात बोर्ड से सरकारी और निजी स्कूल समेत करीब 10 हजार से ज्यादा स्कूलें संबंधित है। 1960 में स्थापित किए गए यह बोर्ड गांधीनगर में है।