-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने आरआरबी सीडब्ल्यूई-5 ऑफिस असिस्टेंट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिड कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
आईबीपीएस की ओर से निकाली गई भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 19 नवंबर 2016 तक अपने एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं। आईबीपीएस ने सभी उम्मीदवारों के लिए 20 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब एक महीने में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
इस बार आईबीपीएस ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इससे पहले ही आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल भर्ती परीक्षा के भी ए़डमिट कार्ड जारी किए थे।
-
कैसे करें डाउनलोड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद मेन पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड आदि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मेंस ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा, उसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
आईबीपीएस बैंकिंग सेक्टर में लोगों की भर्ती के लिए पूरे देश में परीक्षा का आयोजन करवाता है। साथ ही कई परीक्षाओं का हर साल आयोजन करते हुए बैंक में खाली पदों पर भर्ती करता है।