-

Kerala DHSE Plus Two 12th Result: कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जबकि कई बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी क्रम में केरल शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
-
Kerala DHSE Plus Two 12th Result: मीडिया में खबरें आ रही थी कि बोर्ड आज (5 मई) को इस परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है और खबरों के अनुसार 10वीं पर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
-
Kerala DHSE Plus Two 12th Result: इस रिजल्ट के साथ सैकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इससे पहले खबरें आ रही थी कि परीक्षा के नतीजे 5 तारीख के बाद जारी किए जाएंगे।
-
Kerala DHSE Plus Two 12th Result: परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड सभी परीक्षा के नतीजे सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा और रोल नंबर आदि के माध्यम से रिजल्ट देखा जा सकता है।
-
Kerala DHSE Plus Two 12th Result: बता दें कि केरल 10वीं परीक्षा का आयोजन 8 मार्च 2017 से करवाया गया था और इस दौरान गणित का पेपर लीक भी हो गया था। उसके बाद केरल सरकार ने पेपर को रद्द करते हुए इस परीक्षा का आयोजन 20 मार्च के बजाय 30 मार्च को किया था।
-
Kerala DHSE Plus Two 12th Result: वहीं पिछले साल परीक्षा के नतीजे 27 अप्रैल 2016 को जारी किए गए थे और इसमें 96 फीसदी से अधिक विद्यार्थी पास हुए थे। इसमें 474267 नियमित उम्मीदवार और 2196 निजी उम्मीदवार थे और 2015 के मुकाबले 2 फीसदी कम विद्यार्थी पास हुए थे।
-
Kerala DHSE Plus Two 12th Result: परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट देख लें।