-
JEE Main Exam Result 2017: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान समेत देश के कई प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिसका लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे। अब परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
JEE Main Exam Result 2017: कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया था और अब इस रिजल्ट के बाद उनकी आगे की राह खुल जाएगी। इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसकी रैंक के जरिए उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित की जाएगी।

JEE Main Exam Result 2017: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पहले खबरें आ रही हैं कि परीक्षा के रिजल्ट दोपहर तक जारी किए जा सकते हैं और अब परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। -
JEE Main Exam Result 2017: बता दें कि इस साल जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को किया गया था। तीन दिन हुई इस परीक्षा में 10.2 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया और मेंस परीक्षा में भाग लिया था।
-
JEE Main Exam Result 2017: वहीं सीबीएसई ने परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट पहले ही जारी कर दी थी, जिसके आधार पर उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं कई एक्सपर्ट का मानना है कि परीक्षा की कट ऑफ 100 से 105 के बीच जा सकती है।
-
JEE Main Exam Result 2017: नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सूचना भरें और अपने नंबर और रैंक आदि के बारे में जान लें।