-
दुनियाभर की सरकारें अपने देश की सुरक्षा के लिए सेना की मजबूती पर खासा ध्यान देती हैं। आज के समय में न्यूक्लियर वेपन यानी परमाणु हथियार किसी भी देश के लिए काफी मायने रखता है। दुनिया में परमाणु हथियारों की संख्या एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो सुरक्षा, शक्ति संतुलन और वैश्विक राजनीति पर गहरा असर डालता है। (Photo Source: Freepik AI)
-
वर्तमान में, कई देशों के पास परमाणु हथियार हैं, जो उनकी सैन्य शक्ति को दर्शाते हैं। हालांकि कोल्ड वॉर यानी शीत युद्ध के बाद परमाणु हथियार भंडारों को कम करने की दिशा में प्रगति हुई है, लेकिन इसके बावजूद दुनिया में इनकी संख्या अभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई है। (Photo Source: Freepik AI)
-
2024 की शुरुआत में, लगभग 9 देशों के पास कुल मिलाकर लगभग 12,121 परमाणु हथियार हैं, जिन्हें मिसाइलों, विमानों, जहाजों और पनडुब्बियों द्वारा उपयोग किया जा सकता है। इनमें से 9,585 हथियार मिलिट्री स्टॉकपाइल में मौजूद हैं। (Photo Source: Freepik AI)
-
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI), फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) और इंटरनेशनल कैंपेन टू अबोलिश न्यूक्लियर वेपन्स (ICAN) के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाले देश अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजराइल हैं। (Photo Source: Freepik AI)
-
हर देश के पास मौजूद परमाणु हथियारों की संख्या एक गुप्त राष्ट्रीय जानकारी होती है। लेकिन SIPRI, FAS और ICAN ने इसके अनुमानित आंकड़े पेश किए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस देश के पास कितने हथियार हैं। (Photo Source: Freepik AI)
-
रूस – 5,500 (Photo Source: Pexels)
-
संयुक्त राज्य अमेरिका – 5,044 (Photo Source: Pexels)
-
चीन – 500 (Photo Source: Freepik AI)
-
फ्रांस – 290 (Photo Source: Pexels)
-
ब्रिटेन – 225 (Photo Source: Freepik AI)
-
भारत – 172 (Photo Source: Freepik AI)
-
पाकिस्तान – 170 (Photo Source: Freepik AI)
-
इजरायल – 90 (Photo Source: Freepik AI)
(यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल यात्रा की बना रहे हैं योजना, लेकिन बजट को लेकर हैं चिंतित तो ये आईलैंड है अच्छा विकल्प, मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, जेब पर भी नहीं पड़ेगा भारी)
