-
बॉलीवुड में रिश्ते जुड़ने और टूटने का सिलसिला चलता रहता है और कई हस्तियों ने एक-दो नहीं तीन बार भी शादी की है। हालांकि इन हस्तियों में कई ऐसे स्टार है जिन्होंने अपने पार्टनर से तलाक लेने के बदले में लंबा भुगतान भी किया है। अपने पार्टनर से अलग होने के लिए किसी को मोटी रकम देनी पड़ी, तो किसी को घर-लग्जरी गाड़ी। आइए देखते हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स की कहानी, जिन्हें तलाक लेना महंगा पड़ा।
-
करिश्मा कपूर और संजय कपूर- शादी के करिश्मा और संजय के बीच रिश्ते मजबूत नहीं थे और उन्होंने साल 2014 में तलाक की अर्जी डाल दी थी और 2016 में उन्होंने एक दूसरे को कानूनी रूप से तलाक दे दिया। इस केस में शामिल एक वकील के अनुसार करिश्मा को संजय के पिता का घर मिलेगा और संजय ने बच्चों के नाम 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं।
-
ऋतिक रोशन- सुजैन खान- इन दोनों के बीच भी काफी लंबे से तकरार तल रही थी, लेकिन दोनों इस बात से इनकार कर रहे थे। हालांकि सब कुछ सामने आ गया और पता चल गया कि दोनों के बीच ठीक नहीं चल रहा है। उस वक्त खबरें आई थीं कि सुजैन ने तलाक के बाद 400 करोड़ की मांग की थी, लेकिन ऋतिक ने इसे अफवाह बताया। वहीं अब बताया जाता है कि ऋतिक ने अपनी पत्नी को 380 करोड़ रुपये दिए थे।
-
संजय दत्त- रिया पिल्लई- रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थी और रिया ने लियंडर पेस से शादी करने से पहले संजय दत्त से तलाक ले लिया था। इसके बदले संजय दत्त ने रिया को सी फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट और एक कार दी थी। साथ ही कई दिनों तक रिया के कई बिल भी चुकाए थे।
-
फरहान अख्तर और अधुना अक्थर भाबानी- फरहान और अधुना ने शादी के 16 साल बाद एक दूसरे से अलग होना ठीक समझा। बताया जाता है कि फरहान अधुना को वन-टाइम एलीमनी (भरण-पोषण) दे रहे हैं। इसी के साथ अधुना ने 10000 स्कवायर फीट का बंगला भी लेने की इच्छा जाहिर की थी। फरहान बच्चों की सुरक्षा के लिए भी पैसे देंगे।
-
सैफ अली खान- अमृता सिंह- 13 साल के वैवाहिक जीवन के बाद सैफ-अली-खान और अमृता सिंह अलग अलग हो गए। अब सैफ अली खान बच्चों के लिए हर महीने एक लाख रुपये भरण-पोषण के लिए देते हैं और उन्हें 5 करोड़ रुपये अमृता सिंह को देने थे।
-
आमिर खान- रीना दत्त- आमिर और रीना ने अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। वहीं बताया जाता है कि आमिर ने रीना से तलाक ले लिया और उन्हें भरण-पोषण के रुप में बड़ा पैसा दिया था। हालांकि इस पैसे की रकम को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
