-
बॉलीवुड स्टार्स का हॉलीडे शानदार होता है। वे छुट्टियां मनाने शानदार जगहों पर जाते हैं और फिर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। टीवी एक्टर आमिर अली और संजीदा शेख ने जहां हॉन्गकॉन्ग घू्मा वहीं लिजा रे भी लेबनान गईं और मलाइका ने मालदीव्स में छुट्टियां मनाईं। इलियाना डिक्रूज ने फिजी में छुट्टियां मनाईं और अब लिजा हेडन छुट्टियां मनाने गई हैं इटली। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि किस तरह इटली में मस्ती कर रही हैं लिजा।
-
लिजा ने हाल ही में लंबे वक्त से उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे डिनो लालवानी से शादी की घोषणा की थी। छुट्टियों में वह उनके साथ खूब इंजॉय कर रही हैं। पूल में डिनो के साथ मस्ती करतीं लिजा। (Photo: Instagram)
-
इस बात में कोई शक नहीं कि लिजा छुट्टियां मनाने के लिए जगहों का चुनाव बहुत सोच समझ कर करती हैं। अब जरा इस तस्वीर में समंदर के नीले पानी और उस पर चमकती रोशनी की किरणों को ही देखिए। है ना इसोला डी कैप्री का शानदार नजारा। (Photo: Instagram)
-
'द लास्ट डेज ऑफ पॉम्पे' लिजा की सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक है तो उन्होंने मौका मिलने पर पॉम्पे के खंडहरों में भी तस्वीरें खिंचवाने का मौका नहीं चूका। (Photo: Instagram)
-
ट्रिप के दौरान थोड़ा खाना पीना और ब्वॉयफ्रेंड डिनो के साथ मस्ती करतीं लिजा। (Photo: Instagram)
-
सूजर की किरणों के बीच लिजा ने रेड स्विमसूट में तस्वीर खिंचवाई और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। (Photo: Instagram)
-
इस आलीशान स्विमिंगपूल में लिशा ने पत्थर के इस हाथी पर बैठ कर फोटो के लिए पोज किया। (Photo: Instagram)
-
इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिजा ने लिखा है 'Previously on Lost'. (Photo: Instagram)
-
समंदर किनारे मस्ती करतीं लिजा। (Photo: Instagram)
-
इटली के इजोला डि कैप्री में स्विम करतीं लिजा, उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड डिनो भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं। (Photo: Instagram)