-
डीनो ललवानी को एक साल तक डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने शुक्रवार 29 अक्टूबर को उनसे शादी कर ली। सितंबर में डीनो ने लीजा को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसपर एक्ट्रेस ने बिना देर किए हां बोल दिया था। दोनों की शादी में केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। दोनों ने किस के साथ अपनी शादी की डील को सील किया। (Image Source: Instagram)
-
लीजा हेडन और उनकी बहन मल्लिका हेडन ने अपने इंस्टाग्रम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं। (Image Source: Instagram)
-
शादी के लिबास में लीजा काफी खूबसूरत लग रही हैं।(Image Source: Instagram)
-
लीजा ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाकर नहीं रखा। लीजा के पति पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश बिजनेसमैन गुल्लू ललवानी के बेटे हैं। (Image Source: Instagram)
-
लीजा का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्वॉयफ्रेंड अब पति बन चुके डीनो के साथ कई जगहों की फोटोज से भरा हुआ है। (Image Source: Instagram)
-
27 सितंबर को चेन्नई में जन्मी मॉडल से एक्ट्रेस बनी लीजा ने बताया था कि वो शादी करने जा रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
लीजा को पानी बहुत पसंद है इसी वजह से शादी को बीच पर अरेंज किया गया। (Image Source: Instagram)
-
लीजा और डीनो एक-दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे। साल 2016 में इतने सारे ब्रेकअप होने के बाद किसी लव बर्ड की शादी होना अच्छी खबर है। (Image Source: Instagram)