-
Queen एक्ट्रेस लीजा हेडन एक बार फिर से मां बनने जा रही हैं। इस बात का ऐलान उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया है। लीजा हेडन ने फोटो शेयरिंग साइट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं। तस्वीरों पर लीजा को उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं और साथ ही उनके सेक्सी अवतार की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। एक पोस्ट के जरिए लीजा ने सोशल अकाउंट पर प्रेग्नेंसी के दौरान हुईं समस्याओं का जिक्र किया। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लीजा ने अपनी पोस्ट पर लिखा, 'मेरे बेबी बंप के साथ मेरा बेबी भी मूवमेंट कर रहा है.. ये तस्वीर मैं पहले ही पोस्ट करने वाली थी जो कि 16 हफ्तों के प्रेग्नेंसी के दौरान की थ्रोबैक फोटो है..उन्होंने आगे लिखा प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने किसी भी तरह की एक्सरसाइज या वर्काउट नहीं किया था… मैंने बहुत चीजें खाईं, ताकि मेरा बेबी सेहतमंद रहे और मेरे लिए यही मायने रखता है।'' लीजा 20 हफ्ते से प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रग्नेंसी को पूरी तरह से पहले की तरह एंजॉय कर रही हैं। आइए डालते हैं लीजा की कुछ और ताजा तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics-
-
अपनी पोस्ट में लीजा ने लिखा 'पहला ट्राइमेस्टर थोड़ा मुश्किल था.. हालांकि दूसरी बार पहली प्रेग्नेंसी जैसा नहीं था।' तस्वीर में बेबी बंप के साथ लीजा सर्फिंग के लिवास में दिख रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने सर्फिंग के शौक को भी जाहिर किया। लीजा ने लिखा उन्हें सर्फिंग करने का काफी शौक है… लीजा ने बताया प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में सर्फिंग ही एक ऐसी एक्टिविटी थी, जिससे उन्हें चक्कर आने और जी मचलाने बंद हो जाता था।
-
लीजा हेडन ने साल 2016 में डिनो लालवानी से शादी की थी और 17 मई 2017 को वह पहली बार मां बनी थी। उनके बेटे का नाम जैक है।
-
लीजा अपने बेटे के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह जैक को भी एचवेंचर कराती हैं।
-
लीजा ने कंगना संग क्वीन के अलावा, संता बंता प्राइवेट लिमिटेड, रास्कल्स, द शौकीन, आयशा जैसी फिल्मों में काम किया है। वह अजय देवगन संग बादशाहों में भी नजर आ चुकी हैं।
-
पिछले दिनों लीजा लैक्मे फैशन वीक 2019 में नजर आई थीं। इस दौरान वह हार्दिक पांड्या के साथ रैंप पर वॉक करते दिखाई दी थीं।
-
हाथी को केले खिलाता लीजा का बेटा।