-

कहते हैं शेर (Lion) और बाघ (tigers) के बीच कभी दोस्ती नहीं हो सकती। इनकी दोस्ती का कोई किस्सा शायद ही आपने सुना हो। मगर जापान के एक सफारी पार्क में शेर और बाघ के दो बच्चे इस धारणा को गलत साबित करते नजर आ रहे हैं। ये दोनों बच्चे एक बेस्ट फ्रैंड की तरह साथ रहते हैं। जापान के ओइटा प्रांत में स्थित अफ्रीकन सफारी पार्क में यह दोनों बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। (Photo: African Safari)
-
अफ्रीकन सफारी पार्क की ओर से इन दोनों की कुछ तस्वीरें भी टि्वटर पर पोस्ट की गई। साथ में खेलते और साथ में सोते इन दो अलग-अलग जानवरों की तस्वीरें उनकी बेमिसाल दोस्ती को साफ बयां करती हैं। (Photo: African Safari)
-
खरगोश के साथ खेलते इन बच्चों की तस्वीर साबित करती है कि ये दोनों ना सिर्फ एक दूसरे से ही प्यार करते हैं, बल्कि अन्य जानवरों के प्रति भी इनका इतना ही स्नेह है। (Photo: African Safari)
-
शेर और बाघ को इस तरह पहले कभी नहीं देखा गया, वहीं दोनों का साथ पालन-पोषण भी दुर्लभ कामों में से एक है। जापान के यह बच्चे साबित करते हैं कि दो अलग-अलग नस्ल के जानवर दोस्त भी बन सकते हैं। (Photo: African Safari)
-
मगर अपने आप में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले एक शेर, एक बाघ और एक काला भालू को एक साथ रखा गया था। इन तीनों को एक ही पिंजरे में रखा गया था और तीनों ने एक दूसरे को कोई भी नुकसान पहुंचाए बिना एक परिवार के सदस्य की तरह बरताव किया था। (Photo: African Safari)