-

साल 1998 में मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजी गई लिनोर अबारगिल 18 साल की उम्र में रेप का शिकार हुई थीं।
-
उस वक्त मिस वर्ल्ड बन सुर्खियों में अबारगिल ने महिलाओं के अधिकारों के प्रति अपनी सजगता उनका समर्थन करने के चलते लोगों का दिल जीता था।
-
महिलाओं के अधिकारों की बात करने वाली अबारगिल ने कॉन्टेस्ट जीतने पर कहा था, मैं कभी भी इस तरह के ब्यूटी पीजेंट्स का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। लेकिन इसमें मिलने वाले प्राइज की वजह से मैं इसका हिस्सा बनी थी। इसे जीतने पर इनाम में थाईलैंड ट्रिप और एक कार मिलने वाली थी। मैं एक छोटे शहर से आती हूं। ऐसे में मेरे लिए यह बड़ी बात थी।
-
अपने जिंदगी के कड़वे अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने एक बार बताया था कि 18 साल की उम्र में उनके ट्रैवल एजेंट ने बंदूक की नोक पर उनका रेप किया था। जब अबारगिल ने इस मामले में शिकायत की तो इटालियन अथॉरिटी ने उसे सबूतों के कमी के चलते छोड़ दिया था।
-
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सभी ने इसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया था क्योंकि मैं एक मॉडल थी। लेकिन अपनी फैमिली के सपोर्ट की वजह से काफी स्ट्रॉन्ग रही इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
-
अबारगिल ने 'ब्रेव मिस वर्ल्ड' नाम से एक डॉक्युमेंट्री भी रिलीज की है।