-
Selfmade South Superstars: हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की फिल्म लाइगर (Liger) का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर रिलीज के मौके पर विजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सेल्फ मेड स्टार हैं। विजय ने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं उसमें उनकी खुद की मेहनत है।
-
विजय की बातें एकदम सही हैं। वह बिना किसी गॉडफादर या फिल्मी बैकग्राउंड के एक्टिंग की दुनिया में आए। हालांकि विजय के अलावा और भी कई साउथ के एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने दम पर शोहरत हासिल की। आइए जानते हैं ऐसे एक्टर्स के नाम:
-
केजीएफ स्टार यश।
-
रवि तेजा।
-
नानी।
-
अद्वी सेश।
-
नागा शौर्य।
-
Photos; Social Media
