-
एल जी ने अपने नए स्मार्टफोन जी 5 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 52,990 रुपए रखी है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इस फोन का मॉड्यूलर डिजाइन है। फोन में अलग से कैमरा जोड़ा जा सकता है साथ ही इसमें स्लाइड बैटरी दी गई है। एलजी जी5 में ड्यूल रियर कैमरा दिए गए हैं। फोन में 820 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है साथ ही हमेशा ऑन रहने वाला डिस्प्ले भी इस फोन के फीचर्स में शामिल है।
-
कोरिएन कंपनी एलजी का जी5 पहले मॉड्यूलर स्मार्टफोन है। फोन में मॉड्यूलर स्लॉट दिया गया है जिसे दूसरे मॉड्यूल्स से बदला जा सकता है। एलजी ने कैम प्लस, हाई-फाई और बीएंडओ प्लेए मॉड्यूल्स डिजाइन किए हैं।
-
एलजी कैम प्लस एक कैमरा मॉड्यूल है जिसे बैटरी स्लॉट से अटैच करके फोन को डिजिटल कैमरे में बदला जा सकता है। एलजी कैम प्लस में पावर, शटर, रिकॉर्ड, जूम और एलइडी के लिए अलग से बटन दिए हैं। साथ ही लंबे समय तक शूटिंग करने के लिए कैम प्लस के साथ 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
-
एलजी जी5 में 5.3 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले (2560 x 1440 / 554ppi) दी गई है। जो हमेशा ऑन रहेगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया है। फोन में चार जीबी रैम है साथ ही 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-
एलजी जी5 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
एलजी जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे कैम प्लस के साथ 4000 एमएएच तक बढ़ाया जा सकता है। -
एलजी जी के डायमेशंस की बात करें तो फोन 149.4 x 73.9 x 7.7mm है। साथ ही फोन में तेज चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी दिया गया है।
-
एलजी जी 5 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन 6.0 एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलेगा।
-
एलजी जी5 सिल्वर, टाइटन, गोल्ड और पिंक कलर में उपल्बध है।
