-
मुंबई के गोरेगांव में मलाद में आयोजित हुए Lakme Fashion Week 2016 देश का सबसे चर्चित शो है, जहां पर एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स अपना जलवा बिखेरते हैं। 3 अप्रैल को ‘लैक्मे फैशन वीक’ का आखिरी दिन था, इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी, श्रद्धा कपूर के अलावा कॉमेडी नाइट्स और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायन त्रिपाठी भी रैंप पर दिखाई दीं। आगे की स्लाइड में देखिए इस फैशन शो की कुछ दिलचस्प तस्वीरें। (Image: Varinder Chawla)
-
वैसे तो इस फैशन वीक में बॉलीवुड के एक्ट्रेस नजर आईं लेकिन दिलचस्प ये है कि इस दौरान कॉमेडी नाइट्स की लाफटर क्वीन भारती सिंह ने भी रैंप पर वॉक की। (Image: Varinder Chawla)
-
रैंप पर जैसे ही भारती आई तो उनके फैंस के चेहरे पर भी खुश हुए जब भारती के साथ सेल्फी लेने लगे। बाद में भारती ने भी अपनी सोशल साइट एकाउंट पर फैंस को धन्यवाद दिया। (Image: Varinder Chawla)
Lakme Fashion Week 2016 के दौरान भारती सिंह काफी बोल्ड एंड ग्लैमरस दिखाईं दी। (Image: Varinder Chawla) Lakme Fashion Week 2016 के दौरान ट्रांसजेंडर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी। (Image: Varinder Chawla) Lakme Fashion Week 2016 के दौरान डांसिंग क्वीन हेलन। (Image: Varinder Chawla) Lakme Fashion Week 2016 के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आईं सनी लियोनी। (Image: Varinder Chawla) -
श्रद्धा और उर्वशी ने तो डांस करते हुए रैम्प पर एंट्री की। (Image: Varinder Chawla)
इस मौके पर फैशन और सिने जगत की नामी हस्तियां यहां पहुंची। किसी ने रैंप पे वॉक किया तो किसी ने मेहमान बन कर कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर करीना कपूर खान और दिया मिर्जा भी खूबसूरत लिबाजों में सजीं दिखीं। (Image: Varinder Chawla) जहां श्रद्धा ने मसाबा गुप्ता के कलेक्शन को पेश किया वहीं, सिद्धार्थ डिजाइनर कुणाल रावल के लिए शो-स्टॉपर बने। (Image: Varinder Chawla)