-
सावन का महीना आते ही मेहंदी लगाने का उत्साह हर उम्र की महिलाओं में देखने को मिलता है। (Photo Source: Pinterest)
-
हर एक डिजाइन अपने आप में कुछ कहता है—कभी सादगी तो कभी पारंपरिक गहराई। (Photo Source: Pinterest)
-
इस मौसम में मेहंदी लगाना सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि खुद को संवारने का तरीका बन चुका है। (Photo Source: Pinterest)
-
त्योहारों में मेहंदी की महक माहौल को और भी खास बना देती है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, हाथ दिखेंगे चांद से भी ज्यादा खूबसूरत, जब लगाएंगे फ्रंट एंड बैक हैंड पर ये मेहंदी डिजाइन्स) -
हाथों पर रची मेहंदी की पहली झलक ही चेहरे पर मुस्कान ले आती है। (Photo Source: Pinterest)
-
कुछ डिजाइन्स इतने बारीक होते हैं कि देखने वाले एकटक उन्हें निहारते रह जाते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
हर हथेली एक नया कैनवास होती है, जिस पर आर्टिस्ट अपनी कल्पना उकेरता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: स्टाइल और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल, पार्टी या फंक्शन के लिए नवाबी अंदाज में रचे हाथ, देखें ये शानदार मेहंदी डिजाइन्स) -
सावन में लगी मेहंदी की रंगत, जैसे प्रकृति से सीधी जुड़ी हुई हो। (Photo Source: Pinterest)
-
कभी-कभी एक सिंपल सा पैटर्न भी पूरे लुक को निखार देता है। (Photo Source: Pinterest)
-
आजकल महिलाएं पारंपरिक और मॉडर्न दोनों का फ्यूजन डिजाइन भी पसंद कर रही हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और हाथों पर रचाना चाहती हैं मेहंदी, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक) -
पैरों की एड़ियों तक जाती बेलें शादी-पार्टियों के लिए खास पसंद की जाती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
हल्के फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन बहुत ही कोमल और सुंदर लगते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
जो लोग भारी भरकम डिजाइन से बचना चाहते हैं, उनके लिए मिनिमल पैटर्न बेस्ट हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: पार्लर जाने का नहीं मिल रहा वक्त, तो घर पर ही लगाएं ये आसान मेहंदी पैटर्न्स, मिनटों में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन्स) -
अगर आपको खुद मेहंदी लगानी नहीं आती, तो इन डिजाइनों से प्रेरणा ले सकते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
इन तस्वीरों में हर डिजाइन एक नए अंदाज को दर्शाता है। (Photo Source: Pinterest)
-
हर डिजाइन में सावन की नमी और हरियाली की झलक साफ नजर आती है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं और मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन्स आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
कुछ डिजाइन्स को उंगलियों तक सीमित रखा गया है, जो बेहद स्टाइलिश लगते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
वहीं कुछ ऐसे हैं जो कोहनी तक फैले हुए हैं और पारंपरिक समारोहों के लिए उपयुक्त हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
इन डिजाइनों की खास बात यह है कि ये किसी भी उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: मोरक्कन, अरेबिक, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ये पैटर्न आपको हर ड्रेस पर देंगे यूनिक लुक) -
सावन के त्योहारों में जब महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनती हैं, तब ये मेहंदी और भी खिल उठती है। (Photo Source: Pinterest)
-
रंग बदलती मेहंदी की खूबसूरती समय के साथ और गहराती जाती है। (Photo Source: Pinterest)
-
ये डिजाइन्स सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं, एक भावना का प्रतीक हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सावन का पहला सोमवार बनाएं यादगार, हाथों पर लगाएं ये सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन्स) -
हर डिजाइन में सजीवता है, और वह पहनने वाली की खुशी से जुड़ी होती है। (Photo Source: Pinterest)
-
इनमें से कोई भी डिजाइन चुनें, ये आपके त्योहार को यादगार बना देगा। (Photo Source: Pinterest)
-
तो इस सावन, अपने हाथों को दीजिए एक नया रूप, इन मनभावन मेहंदी डिजाइनों के साथ। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: घर पर आप आसानी से लगा लेंगे ये आसान ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, इस रक्षाबंधन जरूर करें ट्राई)
