-
मेहंदी केवल एक परंपरा नहीं रही, बल्कि अब यह एक प्रोफेशन बन चुकी है। बदलते समय के साथ देश-विदेश में मेहंदी टैटू और डिजाइन की मांग तेजी से बढ़ रही है। चाहे भारतीय शादी हो या विदेशी फैशन शो – मेहंदी कलाकारों के लिए मौके ही मौके हैं। ऐसे में अगर आप इस कला में करियर बनाना चाहते हैं, तो मेहंदी डिजाइनिंग का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
मेहंदी डिजाइनिंग क्या है?
मेहंदी डिजाइनिंग एक क्रिएटिव और प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें पारंपरिक से लेकर मॉडर्न तक के सभी प्रकार के मेहंदी पैटर्न सीखाए जाते हैं। यह कोर्स आपको एक कुशल मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए तैयार करता है, जिससे आप फ्रीलांसिंग, जॉब और यहां तक कि खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
कोर्स की अवधि और प्रकार
डिप्लोमा कोर्स: 3 महीने से लेकर 1 साल तक
सर्टिफिकेट कोर्स: 1 सप्ताह से लेकर 3 महीने तक
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध कोर्स की फीस: ₹2,000 से ₹10,000 तक (संस्थान के अनुसार अलग-अलग)
(Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Wedding Season Easy Mehndi Design 2025: शादी के बिजी शेड्यूल में भी लगा लेंगे मेहंदी, 5 मिनट में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन) -
खास कोर्स – मेहंदी कोन मेकिंग डिप्लोमा
इस कोर्स में मेहंदी कोन बनाने, पकड़ने, उसका इस्तेमाल करने और डिजाइन करने के बेसिक से एडवांस तक की जानकारी दी जाती है। यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो एकदम शुरुआत से सीखना चाहते हैं। (Photo Source: Pexels) -
मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
ब्राइडल मेहंदी डिजाइन्स, अरेबिक, राजस्थानी और अफ्रीकन स्टाइल, मेहंदी कोन बनाना और इस्तेमाल करना, शरीर की आकृति पर डिजाइन की प्लेसमेंट, ग्लिटरी और मॉडर्न मेहंदी, मेहंदी बिजनेस की शुरुआत और ब्रांडिंग। (Photo Source: Pexels) -
प्रमुख मेहंदी डिजाइन प्रकार
राजस्थानी मेहंदी, अरेबिक मेहंदी, इंडो-अरेबिक स्टाइल, अफ्रीकन डिजाइन, ब्राइडल मेहंदी, टैटू स्टाइल मेहंदी, ज्योमेट्रिक और मॉडर्न पैटर्न। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं लेकिन मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
कौन कर सकता है यह कोर्स?
न्यूनतम योग्यता: 10वीं या 12वीं पास (कुछ कोर्स में अनिवार्य नहीं), कोई आयु सीमा नहीं, महिलाएं, छात्राएं, गृहिणी, यहां तक कि बुज़ुर्ग महिलाएं भी ले सकती हैं एडमिशन। (Photo Source: Pexels) -
जरूरी स्किल्स
क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन, ड्राइंग स्किल्स, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने की क्षमता, कस्टमर से संवाद और बुकिंग मैनेजमेंट, बिजनेस थिंकिंग और कस्टमर सर्विस। (Photo Source: Pexels) -
प्रमुख संस्थान जो कोर्स ऑफर करते हैं
वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस, एलआईपीआई (LIPI) इंस्टीट्यूट, VLCC इंस्टीट्यूट, Lakme Academy, और Local Beauty and Fashion Institutes.
(Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: पार्लर जाने का नहीं मिल रहा समय, घर पर ही लगाएं ये आसान मेहंदी पैटर्न्स, मिनटों में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन्स) -
कोर्स के बाद करियर विकल्प
ब्राइडल मेहंदी आर्टिस्ट, फ्रीलांसर मेहंदी डिजाइनर, ब्यूटी पार्लर या सैलून में जॉब, अपना मेहंदी बिजनेस शुरू करना, त्योहार, शादी या इवेंट बुकिंग लेना, मेहंदी टीचर। (Photo Source: Pexels) -
रोजगार की संभावना
हर छोटे-बड़े शहर और गांवों में भी मेहंदी आर्टिस्ट की जरूरत, शादी सीजन में अधिक कमाई, विदेशों में इंडियन मेहंदी डिजाइनर्स की बड़ी मांग, मिनिमम इन्वेस्टमेंट और हाई प्रॉफिट। (Photo Source: Pexels) -
कितनी होती है कमाई
एक मेहंदी आर्टिस्ट शुरुआती स्तर पर ₹5,000 से ₹15,000 प्रति माह कमा सकता है। अनुभव बढ़ने पर ₹50,000 से ₹1,00,000 या उससे अधिक की कमाई संभव है। ब्राइडल और सीजनल बुकिंग से आय तेजी से बढ़ती है, खासकर त्योहारों और शादियों के समय में। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Mehndi Designs for Full Hand: शादियों से लेकर त्योहारों तक, इस साल छाए रहे ये फुल हैंड मेहंदी डिजाइन)