-
इंस्टाग्राम पर चर्चित हस्ती पिया मुहलेंबेक ने ब्लॉगर, मॉडल और एंटरप्रन्योर बनने के लिए कॉरपोरेट जॉब छोड़ अपना खुद का बिजनेस शुरू किया था। अब वे अब वे सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने के साथ ही एक सफल एंटरप्रन्योर भी बन गई हैं। (Photo Source:Instagram)
-
18 महीने पहले वह एक लाइसेंस प्राप्त वकील थीं और वकालत के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही थीं। लेकिन पिया ने वकालत छोड़ मॉडलिंग का रास्ता चुना। (Photo Source:Instagram)
-
मूल रूप से जर्मनी की रहने वाली पिया सिडनी में भी रहती हैं। (Photo Source:Instagram)
अभी पिया Grazia के लिए बतौर मार्केट एडिटर काम कर रही हैं। साथ ही अपने लग्जरी स्पोर्ट्सवियर ब्रांड SLINKII Athletic को भी प्रमोट करती हैं। (Photo Source:Instagram) -
पिया कई मैगजीन के कवर पेज की शोभा बढ़ा चुकी हैं। (Photo Source:Instagram)
-
पिया को इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन लोग फोलो कर रहे हैं। (Photo Source:Instagram)
-
अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल.कॉम की रिपोर्ट में पिया ने अपनी इस यात्रा को काफी शानदार बताया है। (Photo Source:Instagram)
पिया का कहना है कि ग्रेजुएशन के बाद मुझ में कई बदलाव आए हैं। (Photo Source:Instagram) बॉयफ्रेंड और क्रिएटिव डायरेक्टर केन वाटो के साथ मिलकर पिया ने SLINKII की शुरुआत की। (Photo Source:Instagram) -
इस बैनर तले स्पोर्ट्सवियर बनाई जा रही हैं और साथ ही योगा पैंट्स भी लॉन्च कर दी गई हैं। (Photo Source:Instagram)
-
SLINKII की वेबसाइट के मुताबिक प्रॉफिट का कुछ हिस्सा दान में भी दिया जाता है। (Photo Source:Instagram)
वकील से मॉडल, ब्लॉगर और एंटरप्रन्योर तक के सफर को याद करते हुए पिया कहती हैं कि इसकी वजह से उनकी लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है। (Photo Source:Instagram) -
पिया बताती हैं, 'पहले मैं सुबह सात बजे उठती थी, काम पर जाती थी और फिर घर वापस आकर सो जाती थी। लेकिन जब से मैंने मेरा खुद का बिजनेस शुरू किया है, मेरे लिए हर दिन अलग है।' (Photo Source:Instagram)
-
अब सुबह उठकर योगा करना, जिम जाना, पीआर रिप्रेजेंटेटिव से मुलाकात, फैशन शो में जाना और सोशल मीडिया के लिए फोटो शूट इनकी दिनचर्या में शामिल हैं। (Photo Source:Instagram)
-
आगे की स्लाइड्स में देखिए पिया मुहलेंबेक की सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें…
-
-
-
-
-
-
