-

भारत के सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाले विभाग भारतीय रेलवे में कर्मचारियों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से करवाई गई एनटीपीसी परीक्षा के परिणाम घोषित होने में लगातार देरी हो रही है। लंबे समय से नतीजों का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो सकता है, क्योंकि बोर्ड दिवाली से पहले यानि अगले हफ्ते में परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी दीपावली से पहले एनटीपीसी परीक्षा के नतीजे घोषित करना चाहता है, इसलिए अगले हफ्ते में नतीजे जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अगर किसी कारण की वजह से परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी होती है तो यह परिणाम नवंबर के मध्य में घोषित किए जा सकते हैं।
-
आरआरबी की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं आने की वजह से ये माना जा सकता है कि परीक्षा के परिणामों में देरी हो सकती है। दरअसल इससे पहले भी कई बार नतीजों की तारीखों में बदलाव हुए हैं। पिछले तीन-चार महीनों से लगातार इस परीक्षा के नतीजों की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है।
-
इस परीक्षा के नतीजों का उम्मीदवार काफी समय से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने की वजह से और कड़ी जांच की वजह से नतीजों में देरी हो रही है।
-
हालांकि इतना साफ है कि आरआरबी जोन वाइज परीक्षा के नतीजों का ऐलान करेगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 4.8 फीसदी प्रतिभागी ही पास हो सकते हैं यानि ढ़ाई लाख के करीब लोगों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जा सकता है।
-
बता दें कि इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था। अगर पहले चरण की परीक्षा के नतीजे अक्टूबर या नवंबर में घोषित हो जाते हैं तो नवंबर या दिसंबर में दूसरे चरण की परीक्षा करवाई जा सकती है।
-
एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, क्लर्क, गुड्स गार्ड, अकाउंटेंट और टाइपिस्ट सहित कई पदों पर किया जाएगा।
-
गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था।