-

अपने वक्त की यह मशहूर अभिनेत्रियां अलग-अगल कारणों से आज कुछ ऐसी दिखती हैं कि आप ज्यादातर को शायद पहचान भी नहीं पाएं। 1997 में सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की को-स्टार रहीं महिमा चौधरी आज बहुत मोटी और अनफिट नजर आती हैं। वहीं इमरान हाशमी के साथ 'अक्सर' और 'जहर' जैसी फिल्मों में बहुत बोल्ड लुक में नजर आ चुकीं उदिता गोस्वामी भी अब पहले के मुकाबले बहुत फैट नजर आती हैं। इसके अलावा भी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें स्क्रीन पर देख कर कभी लाखों दिल धड़का करते थे, लेकिन आज उन्हें देख कर आप सिर्फ हैरान रह जाएंगे। तो आइए देखते हैं तस्वीरें।
-
शुरुआत करते हैं पूजा भट्ट की फिल्म 'पाप' से 2003 में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से। तब बहुत फिट नजर आने वाली यह एक्ट्रेस आज बहुत फैट नजर आती हैं। पाप में उदिता आज बहुत अच्छी पर्सनैलिटी बना चुके जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं।
-
सन 1997 में परदेस, 1999 में दाग, 2000 में धड़कन और 2002 में दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में नजर आने वाली महिमा चौधरी अपने अभिनय के साथ-साथ अपने लुक के लिए जानी जाती थीं। लेकिन 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी कर चुकीं यह एक्ट्रेस आज कुछ ऐसी नजर आती हैं।
-
सन 1991 में सुनील दत्त की फिल्म ये 'आग कब बुझेगी' से डेब्यू करने वाली शीबा की उस वक्त की तस्वीरों और आज की तस्वीरों को साथ देख कर आप भी हैरान रह गए ना। शीबा ने फिल्ममेकर आकाशदीप से शादी की थी। बता दें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' में शीबा ने सलमान खान के साथ शानदार काम किया था।
-
उर्वशी ने अब्बास मस्तान की फिल्म नवाब में सन 2007 में बॉबी देओल और अक्षय खन्ना के साथ डेब्यू किया था। उर्वशी ने 2012 में बिजनेसमैन और एक्टर सचिन जोशी से शादी की और उनकी समायरा नाम की एक बेटी भी है। उर्वशी को अब रैना जोशी नाम से जाना जाता है और वह अम्मा नाम के टीवी शो में काम करती हैं।