-
कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के लिए बीता साल काफी यादगार रहा। जहं उनके शो The Kapil Sharma Show ने टीआरपी की रेस में कमाल दिखाया वहीं साल खत्म होते-होते उनके घर नन्हीं परी ने भी कदम रखा। जी हां दिसंबर, 2019 में कपिल शर्मा पिता बने थे। उनकी पत्नी गिन्नी ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया था। कपिल और गिन्नी ने बच्ची की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की थी।
-
कपिल शर्मा और गिन्नी ने अपनी बेटी का नाम अनायरा रखा है।
-
10 दिसंबर 2019 को जन्मीं अनायरा अब लगभग 4 महीने की हो गई हैं। अनायरा की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं।
-
अनायरा की तस्वीरें शेयर की हैं रिया तिवारी ने। रिया की गोद में अनायरा की ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है।
-
तस्वीरों में कपिल शर्मा की बेटी अनायरा चेक शर्ट और पीच कलर की लेगिंग के साथ खूबसूरत सॉक्स पहने नजर आ रही हैं। अनायरा का हेयर बैंड भी काफी प्यारा लग रहा है।
-
बता दें कि रिया तिवारी पेशे से सिंगर हैं। वह कपिल शर्मा को अपना भाई मानती हैं।
-
आए दिन रिया कपिल शर्मा के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
-
रिया कपिल के शो The Kapil Sharma Show पर भी कई बार देखी जा चुकी हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 को गिन्नी चतरथ संग ब्याह रचाया था। -
शादी की पहली सालगिरह से पहले कपिल के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया।