-
RRB NTPC Exam Result 2017: रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी मुख्य परीक्षा को आयोजित हुए करीब 4 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं। परीक्षा के नतीजों में देरी होने की वजह से उम्मीदवार सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगातार रेलले अधिकारियों से रिजल्ट की मांग कर रहे हैं और उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
-
RRB NTPC Exam Result 2017: परीक्षा के नतीजों को लेकर कई टेंटेटिव तारीखें सामने आ चुकी है, लेकिन अभी तक नतीजे जारी नहीं हुए है। इस मामले में जब जनसत्ता डॉट कॉम ने आरआरबी अधिकारियों से रिजल्ट की तारीख के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने नतीजे की तारीख बताने से साफ मना कर दिया।
-
RRB NTPC Exam Result 2017: आरआरबी भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया जारी है और अभी इसकी तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की जा सकती। उनका कहना है कि परीक्षा के नतीजे जारी करने से पहले मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी।
-
RRB NTPC Exam Result 2017: इससे पहले कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया था कि परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे और अप्रैल माह में परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया था कि टैक्नीकल दिक्कतों की वजह से परीक्षा परिणामों में देरी हो रही है।
-
RRB NTPC Exam Result 2017: बता दें कि आरआरबी ने 18000 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसकी प्रक्रिया डेढ़ साल से चल रही है। इसके लिए आरआरबी ने पहले प्री परीक्षा का आयोजन किया था, उसके नतीजे भी देरी से जारी हुए और वो दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा भी थी।
-
RRB NTPC Exam Result 2017: उसके बाद जनवरी में करवाई गई मेंस परीक्षा के नतीजे भी अभी आना बाकी है। इस परीक्षा के नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की जाएगी और कुछ पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट आदि लिए जाएंगे।