-
CBSE 10th Result 2017 Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो गया है। बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए हैं।
-
CBSE 10th Result 2017 Update: बोर्ड ने कल (2 जून) जानकारी दे दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 3 जून को 12 बजे से पहले जारी किए जाएंगे।
-
CBSE 10th Result 2017 Update: उम्मीदवार कई तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं और नतीजे फोन, मैसेज, ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से देखे जा सकते हैं।
-
CBSE 10th Result 2017 Update: एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ‘CBSE 10 [रोल नंबर]’ लिखकर निम्नलिखित नंबर पर भेज दें। इसके लिए 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया), 54321202 (एयरटेल) पर मैसेज करें।
-
CBSE 10th Result 2017 Update: परीक्षा के नतीजों का साढ़े 9 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं और थोड़ी ही देर में उनके नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इस बार हाईकोर्ट के फैसले के बाद 12वीं परीक्षा के नतीजे थोड़े देर से घोषित किए गए और इस वजह से 10वीं के परिणाम घोषित होने में देरी हो गई।
-
CBSE 10th Result 2017 Update: वेबसाइट के जरिए अपने रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सूचना भरकर रिजल्ट देख लें। उसके ग्रेड का पता करके अपने सीजीपीए आदि का पता कर लें।