-
Bihar Board BSEB 12th Result: हर राज्य बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर रहा है, इसी बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड भी परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी करेगा।
-
Bihar Board BSEB 12th Result: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड कल (10 मई) से रिजल्ट घोषित करने की शुरुआत कर सकता है। बताया जा रहा है कि बोर्ड सबसे पहले 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के नतीजे जारी कर सकता है।
-
Bihar Board BSEB 12th Result: खबरों के अनुसार विज्ञान विषय के नतीजे घोषित होने के बाद कॉमर्स विषय के नतीजे जारी किए जाएंगे और उसके बाद कला व 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए जाएंगे। इस बार बोर्ड के सामने नतीजों को लेकर कई चुनौतियां है।
-
Bihar Board BSEB 12th Result: पिछले साल रिजल्ट में भी खासी गिरावट देखी गई थी। पिछले साल 2015 के 75.17 प्रतिशत के मुकाबले सिर्फ 46.66 प्रतिशत स्टूडेंट ही पास हो सके थे। उस दौरान बताया गया था कि गणित, विज्ञान जैसे विषयों के शिक्षक उपलब्ध ना होने के कारण इन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती, इस वजह से रिजल्ट में गिरावट आती जा रही है।
-
Bihar Board BSEB 12th Result: बता दें कि बोर्ड की ओर से आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि 25 फरवरी को खत्म हुई थी। वहीं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसका आयोजन 12 मार्च तक करवाया गया था।
-
Bihar Board BSEB 12th Result: परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपने नतीजे देख लें। उम्मीदवार अपने नतीजों का प्रिंट- आऊट भी ले सकते हैं।