-
Lalu Prasad Yadav Daughter Rajlakshmi Yadav: लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में हुई है। मुलायम के पोते तेज प्रताप (Tej Pratap Singh Yadav) लालू के दामाद लगते हैं। तेज प्रताप के पिता रणवीर सिंह मुलायम के बेहद अजीज थे। आइए जानें राजलक्ष्मी यादव के ससुर रणवीर सिंह से जुड़ी कुछ बातें।
-
रणवीर सिंह मुलायम सिंह के भाई रतन सिंह के सबसे बड़े बेटे थे। उन्हेें लोग दद्दू भी कहा करते थे।
-
चर्चित सैफई महोत्सव की शुरुआत तेज प्रताप के पिता रणवीर सिंह ने ही की थी। तब वह सैफई के ब्लॉक प्रमुख हुआ करते थे।
-
13 नवंबर 1996 को मुलायम के भतीजे रणवीर सिंह का अकस्मात निधन हो गया। इस हादसे ने मुलायम को बड़ा अघात पहुंचाया। दरअसल रणवीर सिंह पिता से भी ज्यादा अपने चाचा मुलायम के करीब थे।
-
रणवीर सिंह के निधन के करीब दशक भर बाद मुलायम ने उनके बेटे तेज प्रताप को मैनपुरी से सांसद बनाया। मैनपुरी से हमेशा मुलायम ही लड़ा करते थे।
-
तेज प्रताप की शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी संग हुई। मुलायम ने बेहद शानदार तरीके से शादी करवाई थी।
-
शादी में पीएम मोदी से लेकर आडवाणी और देशभर की तमाम ताकतवर हस्तिय़ां शामिल हुई थीं।
-
सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव की पत्नी राजलक्ष्मी अपने पिता लालू प्रसाद के साथ (फोटो- इंडियन एक्सपेस)
-
Photos: Social Media