-
Lalu Prasad Yadav Daughter Raj Lakshmi: लालू प्रसाद यादव की 9 संतानों में से सबसे छोटी हैं राजलक्ष्मी यादव। राजलक्ष्मी की शादी यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पोते तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से हुई है। दोनों की शादी दिल्ली में शाही तरीके से हुई थी। राजलक्ष्मी से शादी करने के लिए तेज प्रताप सिंह यादव सैफई से 2 चार्टर प्लेन के साथ बरात लेकर गए थे।
जहां राजलक्ष्मी और तेज प्रताप यादव की शादी दिल्ली से हुई थी वहीं बेटी का तिलक लेकर लालू मुलायम के पैतृक गांव सैफई पहुंचे थे। साल 2015 में हुई इस शादी के लिए गुजरात, यूपी और बिहार से शेफ बुलवाए गए थे। -
शादी के लिए 1 लाख इनविटेशन कार्ड्स भेजे गए थे। मेहमानों में पीएम मोदी से लेकर लाल कृष्ण आडवाणी औऱ सोनिया गांधी जैसी शख्सियतें शामिल हुई थीं।
-
अपनी शादी में राजलक्ष्मी ने ऑरेंज-रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिस पर स्वारोस्की क्रिस्टल जड़े थे। लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग डायमंड ज्वैलरी पहनी थी।
-
राज लक्ष्मी यादव की शादी में प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ड वाड्रा के साथ पहुंची थीं।
-
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफई के जिस मैदान में तिलक चढ़ा था वहां 550 स्विस कॉटेज और 250 साधारण कॉटेज लगाए गए थे। पूरी रस्म 10 LED स्क्रीन्स पर लाइव दिख रही थी।
-
शादी के लिए तेज प्रताप यादव 2 चार्टर प्लेन और साथ ही 35 सीटर प्लेन से बारातियों को लेकर पहुंचे थे।
-
बता दें कि तेज प्रताप यादव रिश्ते में अखिलेश यादव के भतीजे लगते हैं।
-
All Photos: Social Media
