-
Lalu Prasad Yadav Daughter Hema Yadav: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की 7 बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। सारी बेटियां अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। लालू की कुछ बेटियों की शादी राजनीतिक परिवारों में भी हुई है। सबसे छोटी बेटी (Lalu Prasad Youngest Daughter) राजलक्ष्मी यादव की शादी लालू ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से की है। वहीं उनकी 5वीं बेटी हेमा यादव की शादी दिल्ली के राजनीतिक परिवार में हुई है। आइए जानें राजलक्ष्मी यादव (Rajlakshmi Yadav) की बड़ी बहन हेमा यादव से जुड़ी कुछ बातें:
-
हेमा यादव की शादी दिल्ली के राजनीतिक परिवार में हुई है। हेमा के पति का नाम विनीत यादव है।
-
लालू प्रसाद यादव के ये दामाद भी राजनीति करते हैं। फिलहाल वह किसी बड़े पद पर नहीं हैं।
-
हेमा यादव ने प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
-
हेमा यादव का नाम लालू प्रसाद ने हेमा मालिनी से प्रभावित होकर रखा था। इस बात को लालू ने खुद हेमा मालिनी के सामने कबूला था।
-
साल 2016 में लालू ने बताया था कि वह हेमा मालिनी से इतना प्यार करते हैं कि अपनी बेटी का नाम ही हेमा रख दिया था। ये बात सुन हेमा मालिनी जोर से हंस पड़ी थीं।
-
हेमा यादव फिलहाल अपना परिवार संभालती हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पिता और परिवार की राजनीति के समर्थन में लिखती भी हैं।
-
हेमा हर साल अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंदों को खाना खिलाती हैं।
-
हेमा यादव की छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव अपने बच्चों के साथ।
-
All Photos: Social media