-
Lalu Prasad Yadav Daughter: लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चे हैं। इनमें 7 बेटियां हैं और 2 बेटे। सबसे छोटी बेटी हैं राजलक्ष्मी यादव (Rajlakshmi Yadav) जिनकी शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में हुई है। लालू और राबड़ी देवी (rabri Devi) की एक बेटी हैं जिनका नाम लालू ने फिल्म अभिनेत्री और धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) के प्यार के कारण रखा है। आइए जानें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बहन हेमा यादव (Hema yadav) से जुड़ी कुछ बातें:
-
हेमा यादव ने प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-raj-lakshmi-yadav-sister-rohinin-acharya-see-inside-photos-of-tejashwi-yadav-sisters-house-in-singapore/1625238/">लालू की ये बेटी डॉक्टर तो दामाद हैं इंजीनियर, देखें रोहिणी आचार्या के सिंगापुर वाले घर की तस्वीरें</a> )
-
हेमा यादव की शादी दिल्ली के राजनीतिक परिवार में हुई है। हेमा के पति का नाम विनीत यादव है।
-
लालू प्रसाद यादव के ये दामाद भी राजनीति करते हैं। फिलहाल वह किसी बड़े पद पर नहीं हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-husbands-of-tejashwi-yadav-sisters-rohini-acharya-to-misa-bharti/1628929/">मुलायम के घर ब्याही हैं लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव, जानिए क्या करते हैं उनके 6 जीजा</a> )
-
हेमा यादव का नाम लालू प्रसाद ने हेमा मालिनी से प्रभावित होकर रखा था। इस बात को लालू ने खुद हेमा मालिनी के सामने कबूला था।
-
साल 2016 में लालू ने बताया था कि वह हेमा मालिनी से इतना प्यार करते हैं कि अपनी बेटी का नाम ही हेमा रख दिया था। ये बात सुन हेमा मालिनी जोर से हंस पड़ी थीं।
-
हेमा यादव फिलहाल अपना परिवार संभालती हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पिता और परिवार की राजनीति के समर्थन में लिखती भी हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-rabri-devi-daughter-and-rohini-acharya-sisters-maternal-uncle-aunties/1629536/">मिठाइयों के नाम पर ही है लालू की सालियों के नाम, जानिए कौन हैं राजलक्ष्मी यादव के मामा-मौसी</a> )
-
हेमा हर साल अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंदों को खाना खिलाती हैं।
-
Photos: Social Media
