-
Lalu Prasad Yadav Daughter Rajlakshmi Yadav: लालू औऱ राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने अपनी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से की है। डिंपल (Dimple Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राजलक्ष्मी के रिश्ते में सास-ससुर लगते हैं। राजलक्ष्मी यादव की सबसे बड़ी बहन हैं मीसा भारती (Misa Bharti)। आइए जानें मीसा भारती के पति से जुड़ी कुछ बातें:
-
लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती की शादी बिहार के ही शैलेश कुमार से हुई है। साल 1999 में दोनों की शादी हुई थी।
-
शैलेश पटना के खगौल से सटे गांव सरारी के रहने वाले हैं। उनके पिता रामबाबू पथिक सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में काम करते थे। शैलेश और मीसा की शादी लालू यादव के करीबी रामवचन राय ने कराई थी।
-
मीसा भारती के पति शैलेश कम्प्यूटर इंजीनियर हैं। उन्होंने बड़ोदा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद लखनऊ से उन्होंने एमबीए किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद शैलेश ने निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नौकरी की थी। इसके बाद वो आईटी सेक्टर की मशहूर कंपनी इन्फोसिस चले गए।
-
जब लालू की बेटी मीसा से शैलेश की शादी हुई थी तब वो इन्फोसिस में काम कर रहे थे। शादी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना बिजनेस करने लगे।
-
फिलहाल शैलेश कुमार अपने साले तेजस्वी यादव और ससुर लालू प्रसाद यादव का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करते हैं।
-
बात मीसा भारती की करें तो वह राज्यसभा सांसद हैं। मीसा लालू की इकलौती बेटी हैं जो सक्रिय राजनीति में हैं।
-
Photos: Social Media
